सैनडिस्क (Sandisk) ने क्रूजर फिट फ्लैश (Cruzer fit) की सफलता के बाद अब अल्ट्रा फिट यूएसबी 3.0 फ्लैश ड्राइव लाॅन्च की है। जो कि आकार में भले ही छोटी हो किंतु इसमें 64 जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
सैनडिस्क अल्ट्रा फिट यूएसबी 3.0 फ्लैश ड्राइव (Sandisk ultra fit usb 3.0 flash drive) के द्वारा तीव्र गति से केवल 40 सेकेंड में डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। यह ड्राइव 16, 32 और 64 जीबी वर्जन में उपलब्ध है।
इस डिवाइस में सिक्योर एक्सेस साॅफ्टवेयर (Secure Access Software) का उपयोग किया गया है। साथ ही आप इसका उपयोग टैबलेट, टीवी, गेमिंग कंसोल (Gaming Consol), कार आॅडियो सिस्टम (Car Audio System) में आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
सैनडिस्क अल्ट्रा पिफट यूएसबी 3.0 में उपयोग किए गए रेसक्यू प्रो साॅफ्टवेयर (Rescue Pro Software) के माध्यम से अपनी डिलीट की हुई फाइल वापस पा सकते हैं। यह डिवाइस अतिरिक्त डिवाइस के बजाय अधिक सुरक्षित है।
भारतीय बाजार में सैनडिस्क अल्ट्रा फिट यूएसबी 3.0 फ्लैश ड्राइव ईकाॅमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध है। जहां 16 जीबी 799 रुपए, 32जीबी 1649 रुपए और 64 जीबी 3099 रुपए में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment