स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और डिवाइस शामिल करते हुए आॅक्टा ए41 टैबलेट (Tablet) लाॅन्च किया है।
इसकी खासियत है कि यह भारत में लाॅन्च होने वाला पहला 7 इंच आॅक्टाकोर टैबलेट है। जिसमें शानदार गेमिंग का आनंद लिया जा सकता है।
आईबाॅल आॅक्टा ए41 (iball Octa A41) टैबलेट 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर एआरएम कोर्टेक्स प्रोसेसर (Octacore ARM cortex processor) पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आॅक्टा ए41 टैबलेट में 1920x1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (ips display) दिया गया है।
डिवाइस में 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा अतिरिक्त डाटा स्टोर करने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। आॅक्टा ए41 टैबलेट में आॅटोफोकस (Auto Focus) और एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वहीं वीडियो काॅलिंग (Video Calling) व सेल्फी (Selfie) की सुविधा के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। जिसमें एड आॅन कैमरा (ad-on-camera) भी शामिल हैं जैसे फेस डिटेक्शन, स्माइल शाॅट, सेल्फ टाइमर (Self Timer) और एचडीआर।
आॅक्टा ए41 टैबलेट में मल्टी-लैग्वेज कीबोर्ड (Multi-language Keyboard) दिया गया है जो कि 19 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डिवाइस में 3जी, वाईफाई (wifi) और ब्लूटूथ (Bluetooth) दिए गए हैं। भारतीय डिवाइस में आईबाॅल आॅक्टा ए41 की कीमत 14,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment