अभी हाल ही में खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर (twitter) अकाउंट पर छाए हुए हैं। जहां उनके फाॅलोयर्स की संख्या 4 मिलियन से भी अधिक हो गई है और भले ही वह दुनिया के तीसरे प्रचलित नेताओं में से एक हैं।
किंतु गूगल इंडिया (ggole india 2014) द्वारा पेश की गई 2014 की सर्च लिस्ट में भारत की टाॅप पर्सेनेलिटी (Top Personality) में बेबी डाॅल सनी लियोनी (Sunny Leone) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गईं।
पोर्न स्टार सनी लियोनी ने महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 के माध्यम से बाॅलिवुड (Bollywood) में कदम रखा और कम ही समय में अत्यधिक लोकप्रिय पर्सेनेलिटी बन गईं। गूगल इंडिया 2014 में सनी लियोनी के बाद टाॅप पर्सेनेलिटी लिस्ट में नरेंद्र मोदी दूसरे और सलमान खान तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं गूगल इंडिया 2014 की सर्च लिस्ट में टाॅप सर्च बाॅलिवुड एक्टर मेल में सलमान खान तथा फीमेल में कैटरीना कैफ टाॅप पर रहीं। टाॅप सर्च मेल में दूसरे स्थान पर शाहरूख खान और तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार रहे। फीमेल कैटेगरी की टाॅप सर्च लिस्ट में दीपिका पादुकोण दूसरे और अलिया भट्ट तीसरे नंबर पर रही।
Comments
Post a Comment