भारत में सलोरा (#salora) पिछले कई सालों से मोबाइल बिजनेस से जुड़ा है। वहीं हाल में कपंनी ने स्मार्टफोन (#smartphone) सेग्मेंट में कदम रखा। कुछ माह पहले कंपनी ने आर्या ब्रांड से एंडराॅयड स्मार्टफोन (#Android Smartphone) को भारत में लाॅन्च किया है। अब सलोरा (#Salora) ने टैबलेट (#Tablet) सेग्मेंट में भी आने का मन बनाया है। परंतु खास बात यह है कि कंपनी अपने टैबलेट सेग्मेंट की शुरुआत एंडराॅयड से नहीं करनेवाली है। बल्कि सलोरा आर्या ब्रांड के तहत विंडोज टैबलेट लान्च करेगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, सलोरा इंटरनेशनल लिमिटेड गोपाल जिवरजका ने बताया कि सलोरा फिलहाल तीन स्क्रीन साइज में विंडोज टैबलेट (Windows Tablet) लाॅन्च करने की तौयारी में। आर्या (Arya) ब्रांड के तहत आने वाले सभी विंडोज टैबलेट 9 इंच से कम के स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे।’
हालाँकि इन टैबलेट (#tablet) के कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन गोपाल जिवरजका का कहना है कि हमारी कोशिश आर्या ब्रांड के तहत उपलब्ध स्मार्टपफोन के कीमत की आसपास रखने की है। उन्होंने जानकारी दी कि फिजिकल स्टोर के पर उपभोक्ताओं को सलोरा ब्रांड के फोन और डिवाइस दिखाई देंगे जबकि आर्या ब्रांड खास तौर से आॅन लाइन के लिए पेश किया गया है।
ऐसे आशा कर सकते हैं कि आर्या ब्रांड के तहत लाॅन्च किए जाने वोले विंडोज टैबलेट सिर्फ आॅन लाइन स्टोर पर ही उपलब्ध होंगे। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। परंतु अनुमान के कहा जा सकता है कि विंडोज आॅपरेटिंग आधारित आर्या टैबलेट इंटेल चिपसेट पर उपलब्ध होंगे। क्योंकि हाल के दिनों में कई विंडोज टैबलेट भारत में हुए हैं और सभी इंटेल चिपसेट पर आधारित हैं।
Comments
Post a Comment