किंग्सटन डाटा ट्रेवलर माइक्रो डियो 3.0 (Kingston Data traveler MicroDuo 3.0) अब भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
भारतीय बाजार में यह ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) के माध्यम से उपलब्ध होगी। जहां इसके 16जीबी वर्जन की कीमत 1100 रुपए, 32जीबी 2200 रुपए और 64जीबी 3000 रुपए है।
यह हाई स्पीड के साथ टू इन वन यूएसबी ड्राइव (2 in 1 USB Drive) है जिसमें यूएसबी 3.0 और यूएसबी फ्लैश ड्राइव (Flash Drive) दोनों का उपयोग किया जा सकता है। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपने एंडराॅयड (Android) स्मार्टफोन और टैबलेट (Tablet) का डाटा आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
आकार में छोटे होने के कारण इसे संभालना भी आसान है तथा यह उपयोग में भी बेहद सरल है। डाटा ट्रेवलर माइक्रोयूएसबी पोर्ट के साथ उपलब्ध है जिसका उपयोग आप चार्जिंग के लिए कर 64जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं। इस डिवाइस के माध्यम से उपभोक्ता आसानी से हैवी फाइल, फोटो और म्यूजिक आदि को ट्रांसफर (Data Transfer) कर सकते हैं।
साथ ही टू इन वन होने के कारण साधारण फ्लैश ड्राइव की तरह डाटा सुरक्षित भी रख सकते हैं। किंग्सटन डाटा ट्रेवलर माइक्रो डियो 3.0 उपभोक्ताओं को 5 साल की वारंटी और मुफ्त तकनीकी सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/kingston-datatraveler-microduo-3-0-available-flipkart/
Comments
Post a Comment