माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने लुमिया सीरीज में 4जी (4G LTE) आधारित स्मार्टफोन नोकिया लुमिया 638 (Nokia Lumia 638) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।
खास बात यह है कि माइक्रोसाॅफ्ट द्वारा भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया यह पहला 4जी फोन है।
नोकिया लुमिया 638 कम बजट का 4जी फोन है, फोन की कीमत 8,299 रुपए है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित लुमिया 638 में 1जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार लुमिया 638 में दी गई 1830 एमएएच की बैटरी 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एलटीई के अलावा ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (wifi) भी मौजूद हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि आॅटोफोकस (Auto Focus), जियो टैगिंग (Geo Tagging), आॅटोमैटिक फोटो अपलोड टू वेब सर्विस जैसे कैमरा फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी द्वारा एयरटेल (Airtel) से की गई साझेदारी (Partnership) के बाद उपभोक्ता 4जी नेटवर्क पर 2 महीने तक 5जीबी मुफ्त डाटा (Free Data) प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस सुविधा का आनंद केवल बंगलुरू की एक्टिवेट एयरटेल सिम (Activate Airtel Sim) पर ही लिया जा सकता है जो कि केवल 31 मार्च 2015 तक वैध होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/microsoft-launches-affordable-4g-handset-nokia-lumia-638-rs-8299/
Comments
Post a Comment