भारत की लोकप्रिय टेलीकाॅम आॅपरेटर कंपनी आइडिया (idea) ने इंटरनेट (Internet) उपभोक्ताओं के लिए एक और 3जी वाईफाई डोंगल लाॅन्च किया है।
आइडिया 3जी डोंगल स्मार्ट वाईफाई हब (3G Dongle Smartwifi Hub) शानदार स्पीड के साथ इंटरनेट का आनंद देने में सक्षम है।
इस डिवाइस में वाईफाई के माध्यम से आप एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। भारतीय बाजार में 3जी स्मार्टवाईफाई हब डोंगल कीमत 2,999 रुपए है। यह वाईफाई डोंगल 10 डिवाइस से कनेक्ट होने के बाद भी 21.6 एमबीपीएस (mbps) की गति से डाउनलोड तथा 11 एमबीपीएस की गति से अपलोड की सुविधा देता है।
इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटाॅप (Laptop), टैबलेट (Tablet) और म्यूजिक प्लेयर (Music Player) आदि में कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं 3जी स्मार्टवाईफाई डोंगल में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कई घंटो तक कार्य करने में सक्षम है।
यह पोर्टेबल डिवाइस (Portable Device) है तथा इसे कनेक्ट कर उपयोग करना बेहद ही सरल भी है। इसे उपयोग करने के लिए किसी वायर या किसी साॅफ्टवेयर (Software) को इंस्टाॅल करने की आवश्यकता नहीं है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/idea-cellular-launches-3g-wifi-dongle-rs-2999/
Comments
Post a Comment