भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माईक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए कैनवस एक्सप्रेस (Canvas Express) लाॅन्च किया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस में कई खास आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है, जिनमें हाॅटनाॅट (Hotknot) और जेस्चर (Gesture) मुख्य हैं।
हाॅटनाॅट फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ता फोन पर केवल टैप (Tap) कर दो डिवाइस को स्क्रीन टू स्क्रीन कनेक्ट कर सकता है। जिसमें फोटो, गाने और ब्राउजर यूआरएल (URL) आसानी से शेयर किए जा सकते हैं।
वहीं जेस्चर फीचर को स्मार्टवाॅक (Smart walk) फीचर के साथ पेश किया गया है जो कि केवल एक शब्द टाइप कर आपका पसंदीदा एप ढूंढने में मदद करता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto focus) और फ्लैश (Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम के अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई (wifi) और जीपीएस (GPS) दिए गए हैं। वहीं माइक्रोमैक्स की आॅफिशियली साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन में 1950 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 7 घंटे का टाॅकटाइम तथा 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस में कुछ महत्वपूर्ण एप्लिकेशन प्रीलोडेड (Preloded Application) हैं जैसे हाइक (Hike), ओपेरा मिनी (Opera), क्लिन मास्टर (Clean Master), गेम्स क्लब (Games Club), ट्रू काॅलर (True Caller) और यात्रा (Yatra) आदि। भारतीय बाजार में कैनवस एक्सप्रेस की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment