इंटेक्स (Intex) ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) पर आधारित एक्वा पावर (Intex Aqua Power) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
फोन में 4000 एमएएच की शानदार की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 10 से 11 घंटे का टाॅकटाइम तथा 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
इंटेक्स एक्वा पावर में 9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) दी गई है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा पावर में 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 32 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा पावर में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। जिसमें पैनोरामा (Panorama), फेस ब्यूटी (Face beauty), लाइव फोटो (Live Photo), फेस डिटेक्शन (Face Detection) और एचडीआर (HDR) जैसे कैमरे से जुड़े खास फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए इंटेक्स एक्वा पावर में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस (GPS) और एज (EDGE) दिए गए हैं। साथ ही फोन में इंटेक्स जोन के अलावा कई प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded Application) हैं जिनमें ओएलएक्स, आस्कमी, हंगामा, ओपेरा मिनी, स्नैपडील, पेटीएम, मंत्रा आदि शामिल हैं। इंटेक्स की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध एक्वा पावर की कीमत 8,444 रुपए है।
Comments
Post a Comment