स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो आपको शानदार सेल्फी (Selfie) का आनंद देने में सक्षम हैं।
सेल्फी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए लोकप्रिय कंपनी हुआवई ने एसेंड पी7 (Huawei Ascend P7) बाजार में उतारा है।
जो कि 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की सुविधा से लैस है जिसमें उपभोक्ता पैनोरामा (Panorama) सेल्फी फीचर का आनंद ले सकते हैं।
भारतीय बाजार में लाॅन्च किए गए हुआवई एसेंड पी7 की कीमत 24,799 रुपए है जो कि सभी स्टोर्स (Stores) पर उपलब्ध होगा। वैसे कंपनी ने ग्लोबली इस फोन को मई 2014 में लाॅन्च किया था। हुआवई एसेंड पी7 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है।
फोन में 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। हुआवई एसेंड पी7 में दी गई 2500 एमएएच की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे का टाॅकटाइम तथा 442 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
साथ ही यह बैटरी मात्र 10 प्रतिशत चार्ज करने पर 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी दे सकती है। मैमोरी के लिए 2जीबी रैम तथा 16 जीबी रोम दी गई है इसके अलावा माइक्रोएसडी एसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोरेज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर हुआवई एसेंड पी 7 में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एज उपलब्ध हैं।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इ पस लिंकर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/huawei-ascend-p7-available-rs-24799/
Comments
Post a Comment