क्या ओपो आर5 (#Oppo R5) दुनिया का सबसे स्लिम फोन है? तो आपका जवाब होगा हां। क्योंकि इस फोन की बाॅडी 4.85 एमएमए स्लिम (#slim phone) है।
किंतु ऐसा नहीं है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे भी स्लिम स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने वाला है।
वायवो द्वारा पेश किया जाने वाला यह फोन मात्र 4.7 एमएम स्लिम है। फिलहाल वायवो के इस स्लिम फोन से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। ओपो आर5 की बात करें तो सिंगापुर में लाॅन्च हो चुका यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने वाला है। फोन की कीमत 25,000 से 30,000 हजार तक हो सकती है।
ओपो आर5 के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2 इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 615 (Quadcore Snapdragan 615) के साथ आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) पर कार्य करता है।
ओपो आर5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा 2जीबी रैम तथा 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें सोनी एक्समोर (Sony Exmor) और बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) मौजूद है।
वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जिसमें 83 डिग्री वाइड एंगल लैंस (wide Angle Lens) दिया गया है। ओपो आर5 में सिंगल सिम के साथ कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 4जी एलटीई (4G LTE) की सुविधा उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment