उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus) ने अपना पहला स्मार्टफोन वनप्लस वन (Oneplus One) लाॅन्च कर दिया है।
वनप्लस वन की कीमत 21,999 रुपए है और भारतीय उपभोक्ता इसे ईकाॅमर्स साइट अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर आसानी से खरीद सकते हैं।
वनप्लस वन 16 जीबी तथा 32 जीबी वर्जन में उपलब्ध है तथा 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है। 4 जी एलटीई की सुविधा के साथ ही वनप्लस वन में एड्रीनो 330 जीपीयू दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन के दोनों ही वर्जन में 3 जीबी रैम शामिल है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल (सोनी एक्समोर) रियर दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
वहीं वनप्लस वन 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है तथा स्क्रीन को स्क्रैच आदि से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 (Gorilla Glass 3) का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के वनप्लस वन में ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी (NFC) उपलब्ध हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-http://www.mymobile.co.in/news/oneplus-one-unveils-rs-21999/
Comments
Post a Comment