अब अपने गेम, एप्लिकेशन और इमेज को पीसी या लैपटाॅप से कनेक्ट करें जो कि बड़ी स्क्रीन पर शानदार अनुभव देगा। जी हां क्रोमकास्ट (Chromecast) के माध्यम से आप इस सुविधा का आसानी से आनंद ले सकते हैं।
दिखने में पेनड्राइव (Pendrive) जैसा तथा अंगूठे का आकार के इस क्रोमकास्ट को अपने टीवी के एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट में कनेक्ट कर वाईफाई (wifi) के द्वारा मोबाइल को इससे कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप मोबाइल के बजाय बड़ी स्क्रीन पर गेम (Game) का आनंद ले सकते हैं।
क्रोमकास्ट के माध्यम से आप कई एप्लिकेशन जैसे यूट्यूब (Youtube), गूगल प्ले मूवी (Google play movie) और रेड बुल (Red Bull) टीवी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही इसकी खासियत है कि यदि आप लैपटाॅप (Laptop) से कनेक्ट कर कार्य कर रहे हैं तो उस वक्त आप क्रोम पर कोई वेबसाइट (Website) भी खोल सकते हैं।
क्रोमकास्ट के उपयोग के लिए वाईफाई के द्वारा बेहतरीन इंटरनेट (Internet) कनेक्शन की आवश्यकता है जिसकी कम से कम गति 2 एमबीपीएस होनी चाहिए। भारतीय बाजार में क्रोमकास्ट स्नैपडील डाॅट काॅम (Snapdeal.com) पर उपलब्ध होगी। जहां फिलहाल यह 2,999 रुपए में कमिंग सून (Coming Soon) के साथ उपलब्ध है।
क्रोमकास्ट की खरीदारी पर एयरटेल उपभोक्ताओं को खास आॅफर दिया जाएगा। यदि आप एयरटेल (airtel) ब्राॅडबैंड उपभोक्ता हैं तो आप 60 जीबी डाटा मुफ्त (Free Data) प्राप्त कर सकते हैं। जो तीन महीने के लिए वैध (Valid) होगा और हर माह आपको 20 जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और लैंडलाइन नंबर रजिस्टर (Register) करना होगा।
इसके अलावा यदि आप एयरटेल का नया कनेक्शन (New Connection) खरीदना चाहते हैं तो आपको ब्राॅडबैंड एक्टिवेशन और 60 जीबी डाटा मुफ्त प्राप्त होगा। इस आॅफर (Offer) की सुविधा केवल कुछ ही राज्यों में उपलब्ध होगी जिनमें दिल्ली एनसीआर, बंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और कोलकाता शामिल हैं।
Comments
Post a Comment