एरिक्शन पेटेंट (Ericsson Patent) विवाद के बाद दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) द्वारा शियाओमी (Xiaomi) फोन के विक्रय, निर्माण, आयात और विज्ञापन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि कोर्ट द्वारा यह पाबंदी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मिलने वाले शियाओमी रेडमी 1एस (Xiaomi Redmi 1s) पर भी है।
बावजूद इसके ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज शाम तक शियाओमी रेडमी 1एस 5,999 रुपए में उपलब्ध रहा। किंतु उसके बाद बाय नाउ का आॅप्शन हटाकर कमिंग सून के साइट पर उपलब्ध है। शियाओमी भारत में आने से लेकर अब तक हमेशा विवादों में रहा है।
शियाओमी फोन के विक्रय पर कोर्ट ने लगाया रोक
कभी फोन की उपलब्धता को लेकर तो कभी डाटा हैक करने जैसी गंभीर समस्याओं के कारण। उस समय भी एयरफोर्स ने शियाओमी की बिक्री पर लगाने की बात कही थी। किंतु अब एरिक्शन द्वारा पेटेंट विवाद के बाद श्यिाओमी पर प्रतिबंध लगना और बावजूद इसके फ्लिपकार्ट पर इसकी उपलब्धता चर्चा का विषय बन गया है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/xiaomi-redmi-1s-still-sale-banned/
Comments
Post a Comment