स्वाइप (Swipe) टेक्नाॅलोजी ने ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal) के साथ मिलकर काॅलिंग टैबलेट स्वाइप स्लैट प्रो (Swipe Slate Pro) लाॅन्च किया है। स्वाइप स्लैट प्रो एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है।
एक्सक्लूजिवली स्नैपडील पर एक सीमित स्टाॅक तक उपलब्ध इस डिवाइस कीमत 9,761 रुपए है। डिवाइस 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा 9.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
वहीं स्वाइप स्लैट प्रो में फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। टैबलेट में शानदार बैटरी बैकअप के लिए 6400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार स्वाइप प्रो भारत का सबसे पतला व हल्का डिवाइस है।
डिवाइस 8.8 एमएम पतला तथा वजन मात्र 613 ग्राम है। टैबलेट में मैमोरी के लिए 1जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए स्वाइप स्लैट प्रो में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी (USB) उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment