बहुप्रचलित कंपनी सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन के बाद कई वियरेबल डिवाइस (Wearable Device) भी बाजार में उतार चुकी है जो कि काफी सफल भी रहे। इसी श्रेणी में कंपनी ने एक और वियरेबल डिवाइस को शामिल करते हुए गियर सर्कल (Gear Circle) पेश किया है। जिसे बेहद ही यूनिक व खूबसूरत डिजाइन का ईयरफोन भी कह सकते हैं।
सैमसंग गियर सर्कल को आप कभी भी कहीं भी गले में डालकर उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यदि कहीं ईयरफोन (Earphone) का उपयोग न करना हो तो केवल गले में भी पहना जा सकता है।
इस डिवाइस में आप अपने फोन को कनेक्ट कर उस पर आने वाले नोटिफिकेशंस (Notification), काॅल्स (Calls) आदि भी रिसीव कर सकते हैं। डिवाइस में मैगनेटिक सेंसर (Magnetic Sensor) दिया गया है जो कि ईयरफोन का उपयोग न करने पर बंद डिवाइस को बंद करने का कार्य करता है। ब्लूटूथ के द्वारा गियर सर्कल को फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसमें 180 एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 11 घंटे का टाॅकटाइम तथा 9 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। सैमसंग गियर सर्कल की कीमत 5,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment