भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने एंडराॅयड (Android) फोन के बाद अब विंडोज (Windows) के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।
जिसकी शुरूआत कंपनी ने पहला विंडोज फोन आइरिस विन 1 (Lava Win 1) के लाॅन्च के साथ की है।
आइरिस लावा विन 1 विंडोज आॅपरेटिंग 8.1 (Windows 8.1) पर आधारित है तथा यह फोन जल्द ही ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा। लावा आइरिस विन 1 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडाकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त लावा आइरिस विन 1 में माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) व एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी और जीपीएस (GPS) उपलब्ध है। फोन में 1950 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में लावा आइरिस विन 1 को फ्लिपकार्ट से 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/lava-launches-iris-win1-rs-4999/
Comments
Post a Comment