विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कपंनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने हाल ही में ब्लैकबेरी पासपोर्ट (Blackberry Passport) लाॅन्च किया था जो कि बेहद ही अलग और खास फीचर्स से लैस था।
पासपोर्ट के बाद कंपनी ने फिजीकल क्वर्टी कीबोर्ड (Physical Qwerty Keyboard) वाला स्मार्टफोन ब्लैकबेरी क्लासिक (Blackberry) लाॅन्च किया है। जिसमें अन्य डिवाइस के मुकाबले तीन गुना अधिक गति से ब्राउजिंग (Browsing) की जा सकती है।
साथ ही ब्लैकबेरी क्लासिक की बैटरी 50 प्रतिशत अधिक बैकअप देने में सक्षम है। फोन में ब्लैकबेरी वर्ल्ड (Blackberry World) और अमेजन एप स्टोर (Amazon App Store) के द्वारा कई एप्लिकेशन (Application) का उपयोग किया जा सकता है।
ब्लैकबेरी क्लासिक के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 3.5 इंच की टच स्क्रीन डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। ब्लैकबेरी 10.3.1 आॅपरेटिंग (Blackberry 10.3.1 OS) पर आधारित इस फोन में 2जीबी रैम तथा 16जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है।
वहीं अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। ब्लैकबेरी क्लासिक 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फिलहाल ब्लैकबेरी क्लासिक भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है किंतु उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी लाॅन्च किया जाएगा। जहां इसकी कीमत लगभग 30,000 रुपए हो सकती है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं:- http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-reveals-classic-smartphone/
Comments
Post a Comment