एयरसेल (Aircel) अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास इनोवेटिव आॅफर (Innovative Offer) लेकर आया है। जिसके लिए कंपनी ने लोकप्रिय म्यूजिक एप्लिकेशन हंगामा प्रो (Hungama Pro) से साझेदारी की है।
इस आॅफर के माध्यम से एयरसेल उपभोक्ता मुफ्त (Free) म्यूजिक सुनने के अलावा फुल लेंथ एचडी क्वालिटी म्यूजिक वीडियो (HD Quality Music Video) भी देख सकते हैं। किंतु उपभोक्ता इस सुविधा का आनंद केवल दो महीने के लिए ही उठा सकते हैं।
हंगामा प्रो हंगामा एप्लिकेशन (Hungama Application) को प्रीमियम वर्जन है जिसके द्वारा म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। एयरसेल उपभोक्ता हंगामा प्रो के माध्यम से भारतीय म्यूजिक के अलावा अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक (International Music) तथा रीजनल म्यूजिक (Regional Music) भी एक्सेस कर सकते हैं। इसका उपयोग बिना किसी इंटरनेट चार्ज (Without internet charges) के किया जा सकता है।
यह एक एड फ्री एप्लिकेशन (Add Free Applucation) है जो कि उपभोक्ताओं के लिए एक अलग अनुभव होगा। एयरसेल उपभोक्ता इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) तथा आईओएस एप स्टोर (ios App Store) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) कर सकते हैं। जिसके बाद दो महीने के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) प्राप्त होगा। हंगामा एप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और पंजाबी इन पांच भाषाओं में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment