भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कपंनी आईबाॅल (iball) ने पांथर सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए बेबी पांथर लाॅन्च किया है। भारतीय बाजार में आईबाॅल बेबी पांथर (iball baby panther) की कीमत 7,599 रुपए है।
कंपनी के मुताबिक आईबाॅल बेबी पांथर 4.5 इंच डिसप्ले के साथ आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) पर कार्य करने वाला पहला भारतीय स्मार्टफोन है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित आईबाॅल बेबी पांथर में 4.5 इंच का क्वाड एचडी आईपीएस डिसप्ले है।
फोन के लाॅन्च पर आईबाॅल के डायरेक्टर संदीप परसरामपुरिया ने कहा कि ‘हमें आईबाॅल एंडी पांथर सीरीज में बेबी पांथर को लाॅन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है। यह फोन कम कीमत में शानदार तकनीकी फीचर्स का अनुभव देने में सक्षम है। बेबी पांथर न केवल स्टाइलिश है बल्कि आज के समय 4.5 इंच डिसप्ले वाला बेहतरीन स्मार्टफोन भी है।’
आईबाॅल बेबी पांथर के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में फाटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वहीं आईबाॅल बेबी पांथर में फोटोग्राफी को और भी शानदार बनाने के लिए पैनोरामा (Panorama), फेस ब्यूटी (Face Beauty), लाइव फोटो (Live Photo) और एचडीआर (HDR) फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 1700 एमएएच की बैटरी मौजूद है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment