सेल्फी फोन (Selfie Phone) को बढ़ती डिमांड को देखते हुए लगभग जोलो (Xolo) ने 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन जोलो ओपस 3 (Xolo Opus 3) लाॅन्च किया है। जो कि स्मार्टफोन बाजार में 8,499 रुपए में उपलब्ध होगा।
जोलो ओपस 3 में शादनार सेल्फी के लिए 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस (Wide Angle Lens) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं फोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जोलो ओपस 3 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
फोन 1.3 क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 3 जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा 550 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम हैं।
इस बजट में जोलो ओपस 3 को टक्कर देने के लिए कई फोन उपलब्ध हैं जिनमें माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 535 (Microsoft Lumia 535) तथा शिआयोमी रेडमी नोट (Xiaomi Redmi Note) शामिल हैं।
Comments
Post a Comment