हाल ही में स्मार्टफोन बाजार में शियाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट (Redmi Note) ने दस्तक दी है। जो कि कई खास व आधुनिक फीचर्स से लैस है और उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।
वहीं शियाओमी रेडमी नोट को टक्कर देने के लिए वनप्लस (Oneplus) ने अपना अपना स्मार्टफोन वनप्लस वन (OnePlus One) लाॅन्च किया है। जो कि 2 दिसंबर से उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस वन को भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं के बीच मध्य लाने के लिए कंपनी ने ईकाॅमर्स साइट अमेजन डाॅट इन (amazon.in) से साझेदारी की है। उपभोक्ता इस फोन को आसानी से अमेजन द्वारा आसानी खरीद सकते हैं। वनप्लस वन 16 जीबी, 32 जीबी तथा 64 जीबी वर्जन में उपलब्ध होगा।
फोन से जुड़े अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो यह 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragan 801 processor) पर कार्य करता है। 4 जी एलटीई (4G LTE) की सुविधा के साथ ही वनप्लस वन में एड्रीनो 330 जीपीयू (Adreno 330 GPU) दिया गया है।
स्मार्टफोन बाजार में नई पेशकश वनप्लस वन
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन में 3 जीबी रैम शामिल है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल (सोनी एक्समो) रियर दिया गया है जो कि कम रोशनी में भी शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
वहीं वनप्लस वन 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) है तथा स्क्रीन को स्क्रैच आदि से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनप्लस की कीमत लगभग 16,000 रुपए हो सकती है।
Comments
Post a Comment