भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने उड़ीसा में तीव्र इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के लिए 3जी रोमिंग सर्विस (3G roming service) शुरू की है। लोकप्रिय कंपनी एयरटेल टेलीकाॅम (Airtel Telecom) से लगभग 8.5 मिलियन उपभोक्ता जुड़े हुए हैं।
कंपनी द्वारा उड़ीसा में शुरू की गई 3जी रोमिंग सेवा फिलहाल भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, जाजपुर रोड़, बरहामपुर, जाजपुर टाउन, राउरकेला, किओनझर और पारादीप में उपलब्ध होगी।
इस सुविधा के माध्यम से एयरटेल उपभोक्ता अपने मोबाइल पर शहर से बाहर भी 3जी नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल 3जी सर्विस की शुरूआत 27 रुपए से होगी। इसमें उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार प्लान का चयन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment