भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (micromax) ने सियोनेजेन मोड पर आधारित स्मार्टफोन यूरेका लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स यूरेका (micromax Ureka) में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जिसके सुरक्षा के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 से कोटेड किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यूरेका में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। माइक्रोमैक्स यूरेका में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शानदार फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्समोर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स यूरेका में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फ़ोन में एलटीई सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
यह फोन एक्सक्लूजिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन (Amazon.com) पर उपलब्ध होगा जिसके साथ उपभोक्ताओं को 999 रुपए का बैक कवर मुफ्त प्राप्त (Free Gift) होगा। माइक्रोमैक्स यूरेका की खरीदारी के लिए उपभोक्ता अमेजन पर कल से रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जहां माइक्रोमैक्स यूरेका की कीमत 8,999 रुपए है।
I like the language of your article. Quality content in less words. It will be good if you will provide some articles on social issues.
ReplyDeleteEach and everything about Pune
I like the language of your article. Quality content in less words. It will be good if you will provide some articles on social issues.
ReplyDeleteEach and everything about Pune