Skip to main content

माइक्रोमैक्स यू फोन लॉन्च, कीमत-8,999 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (micromax) ने सियोनेजेन मोड पर आधारित स्मार्टफोन यूरेका लाॅन्च किया है। माइक्रोमैक्स यूरेका (micromax Ureka) में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जिसके सुरक्षा के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 से कोटेड किया गया है। 

एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यूरेका में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज  आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। माइक्रोमैक्स यूरेका में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज उपलब्ध है। 

शियाओमी के बाद वनप्लस पर भी लगी रोक

वहीं फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शानदार फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्समोर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स यूरेका में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फ़ोन में एलटीई सपोर्ट की सुविधा दी गई है। 

यह फोन एक्सक्लूजिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन (Amazon.com) पर उपलब्ध होगा जिसके साथ उपभोक्ताओं को 999 रुपए का बैक कवर मुफ्त प्राप्त (Free Gift) होगा। माइक्रोमैक्स यूरेका की खरीदारी के लिए उपभोक्ता अमेजन पर कल से रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जहां माइक्रोमैक्स यूरेका की कीमत 8,999 रुपए है।  

Comments

  1. I like the language of your article. Quality content in less words. It will be good if you will provide some articles on social issues.
    Each and everything about Pune

    ReplyDelete
  2. I like the language of your article. Quality content in less words. It will be good if you will provide some articles on social issues.
    Each and everything about Pune

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में  

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा