अभी कुछ माह पहले जोलो (Xolo) ने भारत में हाइव सीरीज का प्रदर्शन किया था। नए यूजर इंटरफेस के साथ पेश किए गए इस फोन के लिए कपंनी ने काफी वाह-वाही बटोरी थी। वहीं आज कंपनी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करते हुए ओमेगा सीरीज की शुरुआत की है।
भारतीय बाजार में कंपनी ने ओमेगा सीरीज में एक साथ दो फोन का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने ओमेगा 5.0 और ओमेगा 5.5 (Xolo Omega 5.5) को पेश किया है। ओमेगा 5.0 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि दूसरे फोन में 5.5 इंच की आईपीएस डिसप्ले है।
जोलो (Xolo) ओमेगा 5.5 की बात करें तो 1 जीबी की रैम मैमोरी है जबकि इंटरनल मैमोरी 8 जीबी दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का सोनी एक्समोर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। भारतीय बजार में फोन की कीमत 9,999 (Price In India) रुपए है।
जोलो ओमेगा 5.0 (Xolo Omega 5.0) पर नजर डालते हैं तो वह भी ज्यादा अलग नहीं कहा जएगा। फोन के स्क्रीन साइज में अंतर है जबकि रैम और रोम समाना हैं। ओमेगा 5.0 में 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इस पफोन में 2100 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। भरतीय बाजार में फोन की कीमत 8,999 (Price In India) रुपए है।
जोलो ओमेगा के दोनो फोन में आपको जोलो ट्रेडमार्क यूआई हाइव देखने को मिलेगा। वहीं फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 कीटकैट पर पेश किया गया हैं। दोनों फोन को वोडाफोन (#vodafone) के डाटा प्लान के साथ लाॅन्च किया गया है। ओमेगा 5.5 में दो महीने के लिए 1 जीबी डाटा मुफ्त है जबकि 5.0 में 500 एमबी का डाटा दिया गया है। दोनों फोन 10 दिसंबर से देश के प्रमुख दस शहरों में उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment