चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने बाजार में उपलब्ध सभी स्लिम फोन (Slim Phone) को मात देते हुए विश्व का अत्यधिक स्लिम स्मार्टफोन विवो एक्स5 मैक्स (Vivo X5 Max) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।
कंपनी के अनुसार विवो एक्स5 मैक्स मात्र 4.7 एमएम (4.7 mm) पतला है। स्लिम फोन बाजार में सबसे पहले दस्तक देने वाली कंपनी जियोनी थी जिसने ईलाइफ एस5.5 (Gionee elife s5.5) के रूप में सबसे स्लिम फोन बाजार में उपलब्ध कराया। इसके अलावा ओपो (Oppo), इंटेक्स (Intex) और हुआवई (Huawei) भी स्लिम फोन बाजार में कदम रख चुकी हैं।
वहीं विवो द्वारा लाॅन्च किया गया विवो एक्स5 मैक्स दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। विवो एक्स5 मैक्स में खास बात यह है कि यह 4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित विवो एक्स5 मैक्स क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर (Qualcomm Processor) पर कार्य करता है तथा 2जीबी रैम उपलब्ध है।
फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है। विवो एक्स5 मैक्स में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई तथा यूएसबी की सुविधा मौजूद हैं। भारतीय बाजार में विवो एक्स5 मैक्स की कीमत 32,980 रुपए है।
Comments
Post a Comment