टाटा टेलीसर्विसेस टेलीकाॅम ब्रांड टाटा डोकोमो (Tata Docomo) ने इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए नया वाई-फाई फोटोन लाॅन्च किया है।
टाटा फोटोन मैक्स वाईफाई डियो (Tata Photon Max wifi Duo) नाम से लाॅन्च किया गया यह डिवाइस उपभोक्ताओं को शानदार इंटरनेट (Internet) स्पीड देने में सक्षम है।
इसके द्वारा नाॅन-स्टाॅप इंटरनेट के उपयोग के साथ ही हाई स्पीड वाईफाई कनेक्टिविटी का भी आनंद लिया जा सकता है। वाईफाई फोटोन मैक्स डियो को वाईफाई के माध्यम से कई डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और वह भी बैटरी की चिंता किए बिना।
डिवाइस में 4400 एमएएच का पावर बैंक दिया गया है तथा कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा मौजूद है। जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। टाटा डोकोमो फोटोन मैक्स वाईफाई डियो को एक साथ 5 डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमें लैपटाॅप, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और गेमिंग कंसोल शामिल है।
इसमें भारत में कहीं भी मुफ्त रोमिंग (Free Roaming) की सुविधा दी गई है तथा इसमें डाउनलोड (Download) स्पीड 9.8 एमबीपीएस और अपलोड (Upload) स्पीड 3.6 एमबीपीएस है। टाटा डोकोमो फोटोन मैक्स वाईफाई दिल्ली व मुंबई में 2,899 रुपए में उपलब्ध है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/tata-docomo-unleashes-photon-max-wi-fi-duo/
Comments
Post a Comment