सोशल मीडिया (Social Media) में जहां फेसबुक (Facebook) लोगों की पसंद बना हुआ है वहीं मैसेजिंग एप्लिकेशन (Messaging application) में यह जगह व्हाट्सएप (whatsapp) की है।
उपयोगकर्त्ताओं के मध्य यह मैसेजिंग काफी लोकप्रिय है इसकी खासियत है कि इसमें आप जल्द मैसेजिंग की सुविधा के लिए वीडियो (Video calling) और इमेज आदि भी शेयर (share) कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं के लिए सबसे खास बात यह है कि अब जल्द ही वह व्हाट्सएप पर वाॅयस काॅलिंग की सुविधा का आनंद ले सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाॅयस काॅलिंग (Voice calling) फीचर 2015 के तिमाही तक उपलब्ध हो सकेगा।
अब इसके माध्यम से आप मैसेज के अलावा वाॅयस काॅलिंग की सुविधा का भी लुफ्त उठा सकेंगे। लगभग सभी आॅपरेटिंग के लिए उपलब्ध व्हाट्सएप को प्ले स्टोर (Play Store) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) किया जा सकता है।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/whatsapp-will-voice-calling-feature-soon-2/
Comments
Post a Comment