सेल्फी (Selfie) की लोकप्रियता को ध्यान में रखकर भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फी (Micromax Canvas Selfie) लाॅन्च किया है।
माइक्रोमैक्स द्वारा लाॅन्च किए गए कैनवस सेल्फी में 13.0 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि आॅटोफोकस (Auto focus) व फ्लैश (flash) की सुविधा से लैस है। कैमरे में सोनी सेंसर (Sony Sensor) का उपयोग किया गया है।
साथ ही स्मार्टफोन में ब्यूटी टूल्स (Beauty tools) भी उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप इमेज में कोई भी बदलाव कर सकते हैं। साथ ही आप इमेज में मैकअप आदि कर उसे पूरी तरह बदल भी सकते हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है।
फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके द्वारा मल्टीटाॅस्किंग (Multitasking) का अनुभव लिया जा सकता है। वहीं मैमोरी के लिए 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी रोम दी गई है साथ ही 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा भी स्टोर किया जा सकता है।
डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी जनवरी 2015 में आॅनलाइन व आॅफलाइन उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
Comments
Post a Comment