कुछ समय पहले एलजी (LG) ने अपने जी सीरीज स्मार्टफोन एलजी जी3 (LG G3) को एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग लाॅलिपोप (Android Lollipop) पर अपडेट करने की घोषणा की थी। यह एलजी का पहला फोन होगा जो कि एंडराॅयड लाॅलिपोप पर अपडेट (Update) होगा।
एलजी जी 3 स्मार्टफोन कई आकर्षक रंगो के साथ बाजार में उपलब्ध है। फोन को एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) के साथ लाॅन्च किया गया था किंतु अब उपभोक्ताओं को यह लाॅलिपोप अपडेट के साथ उपलब्ध होगा।
एलजी जी 3 में फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore Processor) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है। स्मार्टफोन बाजार में यह 16 तथा 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है।
शानदार पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडराॅयड लाॅलिपोप में उपयोगकर्ता डिवाइस में कई खास एप्लिकेशन और फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। एलजी फोन में एंडराॅयड लाॅलिपोप सबसे पहले पोलेंड में उपलब्ध कराया गया।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/lg-g3-gets-android-lollipop-updates/
Comments
Post a Comment