जियोनी ईलाइफ एस 5.5 (Gionee Elife S5.5) के बाद कई और स्मार्टफोन कंपनियां स्लिम (Slim Phone) डिजाइन के स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी हैं।
अब इंटेक्स (Intex) भी 6.99 एमएम बाॅडी के साथ एक्वा स्ट्रीम (Aqua Xtreme) लाॅन्च किया है। इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम 1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True Octacore Processor) पर कार्य करता है।
फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है जो कि नए आॅपरेटिंग लाॅलीपोप (Lollipop) पर अपग्रेडिंग (Upgrade) है। इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम में 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी रोम दी गई है इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम में 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि ड्रेगन ट्रेल ग्लास (Dragan Trail Glass) से कोटेड है जिसके द्वारा फोन को रगड़ या स्क्रैच आदि से बचाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
साथ ही फोन में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल के माध्यम से उपभोक्ता वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के अलावा सेल्फी (Selfie) का भी शानदार आनंद ले सकते हैं। फोन के साइड में उपलब्ध वाॅल्यूम बटन के द्वारा आसानी से फोटो क्लिक की जा सकती है।
इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट है तथा पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम की कीमत 11,490 रुपए है।
Comments
Post a Comment