टी-सीरीज मोबाइल्स (T-Series Mobiles) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शानदार फीचर्स के साथ कम बजट (Budget Phone) के दो स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं।
जैज टीपी101 (Jazz TP101) और जैज टीपी106 (Jazz TP106) नाम से लाॅन्च किए गए इन स्मार्टफोन की कीमत एक समान 2,099 रुपए है।
कंपनी के अनुसार दोनों ही फोंस की बैटरी 5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 48 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम है। जैज टीपी101 में 115x64x12.5 एमएम आकार है तथा 3.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। ब्लूटूथ (Bluetooth) और जीपीआरएस (GPRS) की सुविधा के साथ ही अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
कम बजट का होने के बावजूद फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं जैज टीपी106 का आकार 108x45x15 एमएम है। इसके अलावा दोनों ही फोन के सभी फीचर्स बिल्कुल समान हैं। फोंस में
मल्टीमीडिया (Multimedia) फीचर के तौर पर लोकप्रिय एप्लिकेशन व्हाट्सएप (Whatsapp) प्रीलोडेड है। साथ ही एमपी3 प्लेयर (MP3 Player) और एमएमएस (MMS) की सुविधा भी मौजूद है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/t-series-mobile-pda-phones-arrive-rs-2099-each/
Comments
Post a Comment