इंटेल (Intel) ने भारत सरकार के डिजीटल इंडिया (Digital India) लक्ष्य में सहयोग करने के लिए कुछ कार्यक्रमों को पेश किया है। इंटेल द्वारा लाॅन्च किए गए प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 5 मिलियन भारतीयों को 2015 के अंत तक डिजीटल दुनिया से जोड़ना है।
इंटेल ने इसे डिजीटल स्किल फाॅर इंडिया (Digital Skill For India) और इनोवेट फाॅर इंडिया चैलेंज (Innovate for India Challenge) नाम दिया है। इनमें डिजीटल स्किल ट्रेनिंग को नागरिकों तक एप्लिकेशन (Application) के माध्यम से पहुंचाया जाएगा जो कि 6 दिसंबर 2014 से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त उपलब्ध होगी।
इस एप्लिकेशन में डिजीटल लिटरेसी, फाइनेंशियल इंक्लूजन, हेल्थकेयर और क्लिनलाइनेंस से जुड़े फीचर होंगे। जिनमें नागरिकों को इससे जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। यह एप्लिकेशन पांच भाषाओं में उपलब्ध होगा।
वहीं इंटेल के दूसरा प्रोग्राम इनोवेटिव फाॅर इंडिया चैलेंज आॅफलाइन कार्य करेगा। जिसमें भारतीय नागरिकों को आॅफलाइन (Offline) ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि सात भाषाओं में उपलब्ध होगी।
इसके अलावा इंटेल इंडिया भारत ब्राॅडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (Bharat Broadband Network Training) के साथ जुड़कर भी कार्य करेगा। जिसमें पहले 1000 पंचायतों में जाकर डिजीटल दुनिया से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/intel-india-launches-digital-skills-india-program/
Comments
Post a Comment