स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने आइरिस सीरीज में एक और फोन शामिल करते हुए आइरिस 310 स्टाइल लाॅन्च किया है। बजट फोन के रूप में पेश किया गया लावा 310 स्टाइल (Lava iris 310 style) आधुनिक फीचर्स से लैस है। लावा की आॅफिशियली साइट पर इसकी कीमत 3,749 रुपए दी गई है।
लावा आइरिस 310 स्टाइल के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 3.5 इंच का टीएफटी डिसप्ले (TFT Display) दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आइरिस 310 स्टाइल 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 256 एमबी रैम तथा 2जीबी रोम दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। लावा आइरिस 310 स्टाइल में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल प्राइमरी तथा वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 11 घंटे का टाॅकटाइम तथा 290 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। लावा आइरिस 310 स्टाइल में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एज(EDGE), जीपीएस (GPS) और यूएसबी की सुविधा भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment