उपभोक्ता कम कीमत (Budget Phone) के स्मार्टफोन में आधुनिक फीचर्स की सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं।
इस श्रेणी में कई कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी हैं जिनमें अब चीयर्स (Cheers) भी शामिल हो गई है।
चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी चीयर्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सी-21 (Cheers C-21) फोन लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 1,999 रुपए है और उपभोक्ता इसमें आसानी से फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे लोकप्रिय फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
एंडराॅयड (android) आॅपरेटिंग के आइसक्रीम सैंडविच वर्जन पर अधारित चीयर्स सी-21 में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट सपोर्ट के साथ 3.5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। इस बजट में अब उपभोक्ता फोटोग्राफी का भी आनंद ले सकते हैं।
फोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। चीयर्स सी-21 में 256 एमबी रैम दी गई है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) तथा वाईफाई (wifi) उपलब्ध हैं। साथ ही वन टच डाउनलोड (One Touch Download) की सुविधा मौजूद है जिसके माध्यम से आप गूगल प्ले (Google Play) के सिलेक्टेड एप्लिकेशंस (Application) को बिना गूगल प्ले (Google Play) और ईमेल आईडी (Email ID) के डाउनलोड कर सकते हैं।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/cheers-introduces-c-21-rs-1999/
Comments
Post a Comment