कुछ समय पहले डिज्नी की एक फिल्म आई थी कार्स (#Cars)। यह एक एनिमेटेड फिल्म थी और इसमें दिखाया गया था कि कार इनसानों की तरह बर्ताव कर रही हैं और बातें कर रही हैं। इसी फिल्म के कैरेक्टर्स पर आधारित है मोबाइल गेम कार्स। गेम पर आगे बढ़ने से पहले यह बात आपको बताना चाहूंगा कि इसके ग्राफिक्स और एनिमेशन को देखकर ही आपको मजा आ जाएगा। इस गेम का मुख्य किरदार है टोड (Todd)। इसी से सभी को रेस लगानी है। आम रेसिंग गेम (#racing Games) से हटकर यह स्टोरी आधारित रेसिंग (#racing) है। रेस से पहले और रेस के बाद कार आपस में बात करती नजर आएंगी। दर्शक दीर्घा में भी आपको लोगों की जगह कारें ही नजर आएंगी जो रेसर का उत्साह बढ़ाती रहती हैं। गेम (#Game) में रेसिंग के लिए बहुत बड़े-बड़े ट्रैक नहीं हैं। छोटे-छोटे ट्रैक पर आपको जल्दी-जल्दी रेस लगानी हैं। रेसिंग के दौरान ज्यादा कारों की भीड़ ही नहीं होगी। आपको सिर्फ दो कारों (Cars) के बीच ही रेस करनी है। हालांकि यह गेम का फ्रीमियम माॅडल है लेकिन आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। खेलने के दौरान आप जीतते रहेंगे और क्वाइंस आते रहेंगे। रेसिंग