हांगकांग की सनस्ट्राइक टेलीकाॅम (Sunstrike Telecom) ने आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन आॅप्टिमास्मार्ट 45क्यू (Optimasmart 45Q) पेश किया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 6,500 रुपए है तथा फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) का उपयोग किया गया है।
कंपनी का कहना है कि यह फोन काॅलेज छात्रों व युवाओं के साथ 18 से 30 आयु वर्ग के लोगों को अवश्य पसंद आएगा। आॅप्टिमास्मार्ट 45क्यू में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं वीडियों काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
डुअल सिम (dual sim) आधारित यह फोन दिखने में स्टाइलिश होने के साथ ही वजन में हल्का है। इसके अतिरिक्त फोन में 1 जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोरेज की सुविधा है।
वहीं फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और 3जी नेटवर्क शामिल हैं तथा यह फोन गूगल (Google Applications) के लोकप्रिय एप्लिकेशंस को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए बैक साइड में मैगनेटिक लैदर केस दिया गया है।
Comments
Post a Comment