मैं एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहता हूं जिसमें 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरे
के साथ ही 2.0 मैगापिक्स्ल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा हो। साथ ही यह भी
बताएं कि विंडोज (Windows) और एंडराॅयड (Android) में से कौन सा फोन बेहतर होगा। इसके अलावा
गोरिल्ला टच (Gorilla touch) और एमोलेड टच (Amoled touch) में भी अंतर बताएं। मेरा बजट 15,000 से 25,000
रुपए के बीच है।
आपके बजट के अनुसार बाजार में अत्यधिक विंडोज फोन (windows phone) उपलब्ध नहीं है। यदि आप 25,000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं तो नोकिया लुमिया 925 (Nokia lumia 925) बेहतर आप्शन हो सकता है। इसमें आपकी आवश्यकतानुसार रियर कैमरा तथा 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। एंडराॅयड फोन (Android phone) में आप माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो (Micromax canvas turbo) और जियोनी ईलाइफ 6 (Gionee Elife 6) देख सकते हैं दोनों में ही बेहतरीन कैमरा है और आपके के बजट के अंतर्गत भी है। एमोलेड (Amoled) में साधारण डिसप्ले होता है वहीं गोरिल्ला टच (gorilla touch) से फोन को छोटे-मोटे रगड़ से बचाया जा सकता है।
-मोहित मनशानी
आपके बजट के अनुसार बाजार में अत्यधिक विंडोज फोन (windows phone) उपलब्ध नहीं है। यदि आप 25,000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं तो नोकिया लुमिया 925 (Nokia lumia 925) बेहतर आप्शन हो सकता है। इसमें आपकी आवश्यकतानुसार रियर कैमरा तथा 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। एंडराॅयड फोन (Android phone) में आप माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो (Micromax canvas turbo) और जियोनी ईलाइफ 6 (Gionee Elife 6) देख सकते हैं दोनों में ही बेहतरीन कैमरा है और आपके के बजट के अंतर्गत भी है। एमोलेड (Amoled) में साधारण डिसप्ले होता है वहीं गोरिल्ला टच (gorilla touch) से फोन को छोटे-मोटे रगड़ से बचाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment