चीन की हेंडसेट निर्माता कंपनी जियाओमी (Xiaomi) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन एमआई3 (Xiaomi Mi3) लाॅन्च कर दिया है जो कि 15 जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा।
जियाओमी एमआई3 एमआईयूआई 5 वर्जन के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन (Android) पर आधारित है।
फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिसप्ले है तथा 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
इसके साथ ही फोन में 2जीबी रैम तथा एड्रीनो 330 जीपीयू (Adrino 330 GPU) भी शामिल हैं। एमआई3 में 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा फोटाग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन दिखने में आकर्षक व स्टाइलिश है तथा इसका वजन मात्र 145 ग्राम है। फोन में बेहतरीन पावर बैकअप के लिए 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और जीपीआरएस शामिल हैं। भारतीय बाजार में जियाओमी एमआई3 की कीमत 14,999 रुपए है।
जियाओमी एमआई3 एमआईयूआई 5 वर्जन के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन (Android) पर आधारित है।
फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिसप्ले है तथा 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
इसके साथ ही फोन में 2जीबी रैम तथा एड्रीनो 330 जीपीयू (Adrino 330 GPU) भी शामिल हैं। एमआई3 में 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा फोटाग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन दिखने में आकर्षक व स्टाइलिश है तथा इसका वजन मात्र 145 ग्राम है। फोन में बेहतरीन पावर बैकअप के लिए 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी और जीपीआरएस शामिल हैं। भारतीय बाजार में जियाओमी एमआई3 की कीमत 14,999 रुपए है।
जियाओमी एमआई से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment