भारत की दूसरे सबसे बड़ी स्मार्टफोन
(#Smartphone) निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (#Micromax) ने अपने स्मार्टफोन सीरीज में कैनवस एल (Canvas L A108) माॅडल
को पेश किया है। बड़ी स्क्रीन के साथ फोन में बड़े फीचर भी हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवस एल ए108 नाम से पेश किए गए इस फोन में 5.5 इंच की
स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 960x540 पिक्सल है।
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर, कीमत-6,999 रुपए
कैनवस
एल की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जबकि 1 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। पावर
बैकअप के लिए फोन में 2350 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। हाल में देखा गया है
कि भारतीय बाजार में कम रेंज के फोन को भी एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट
पर पेश किया गया है। इस फोन में भी आपको ऐसा ही मिलेगा।
Mobile Review: माइक्रोमैक्स ए106 यूनाइट 2
एंडराॅयड
आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat) आधारित इस फोन में बेहतर प्रोसेसर के लिए 1.3
गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दोहरा
सिम सपोर्ट है लेकिन एक ही सिम पर 3जी का लाभ लिया जा सकता है। जबकि दूसरे
सिम पर 2जी डाटा का ही उपयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस एल (Micromax Canvas L) में 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ फ़्लैश उपलब्ध है। फोन में कार्ड सपोर्ट है और आप 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस एल (Micromax Canvas L) में 8.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ फ़्लैश उपलब्ध है। फोन में कार्ड सपोर्ट है और आप 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोन की जानकारी फिलहाल कंपनी के वेब साइट पर उपलब्ध है
लेकिन कीमत (Price In India) के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आशा है कि भारतीय बाजार में
इस कैनवस एल ए108 की कीमत 11 हजार रुपए के आस-पास होगी।
Comments
Post a Comment