म्यूजिक (Music) का आनंद लेने के लिए अब हेडफोन (Headphone) का अत्यधिक उपयोग किया जाता है तथा बाजार में अलग-अलग डिजाइन के हेडफोन देखने को मिलेंगे।
किंतु खास महिलाओं के लिए बनाए गए हेडफोन की संख्या कापफी कम है। इसीलिए हेडफोन की दुनिया में लोकप्रिय ब्रांड स्कलकैंडी (Skullcandy) ने अब खासतौर से महिलाओं को ध्यान में रखकर कुछ हेडफोन बाजार में लाॅन्च किए हैं।
इन हेडफोन की खास बात यह है कि इनमें महिलाओं की पसंद व सुविधा को महत्व दिया गया है। इन्हें बनाते समय कंपनी ने महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखा है क्योंकि महिलाएं विभिन्न रंगों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं इसीलिए कंपनी ने कई रंगों में इन्हें पेश किया है।
ब्रांडीस डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर व सीईओ अमलान भट्टाचार्य का कहना है कि भारतीय बाजार में वूमेंस लाइन सीरीज को लाॅन्च करते हुए हम काफी उत्साहित है क्योंकि खासतौर से महिलाओं के लिए बनाए गए यह हेडफोन उन्हें शानदार आॅडियो (Audio) का अनुभव देने में सक्षम हैं।
एक रिसर्च (Research) के अनुसार कंपनी का कहना है कि महिलाओं के कान पुरूषों की अपेक्षा छोटे व नाजुक होते हैं और इसी को ध्यान में रखकर इन हेडफोन को बनाया गया है।
इन हेडफोन के बड्स भी आकार में छोटे हैं डिजाइन भी काफी आकर्षित है। महिलाओं के लिए बनाए गए इन हेडफोन को तीन केटेगरी में विभाजित किया गया है जिसमें नोकआउट (Knockout), बाॅम्बशैल (Bombshell) और डाइम (Dime) हैं।
हेडफोन की कीमत:-
स्कलकैंडी नोकआउट - 6,999 रुपए
स्कलकैंडी बाॅम्बशैल - 3,499 रुपए
दोनों ही हेडसेट रोबिन, स्मोक्ड पर्पल, कोरल, प्लोरल, बरगंडी और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे।
स्कलकैंडी डाइम - 2,299 रुपए की कीमत में यह हेडफोन अन्य रंगों के अतिरिक्त व्हाइट, जियो और ब्लैक रंग में भी उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment