स्मार्टफोन बाजार में जहां मंहगे व आधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोंस का प्रचलन है वहीं पैनासोनिक (Panasonic) ने स्मार्टफोन बाजार में जीडी सीरीज (GD Series) में दो फीचर फोन पेश किए हैं।
पैनासोनिक जीडी31 (GD 31) और जीडी21 (GD 21) को कंपनी ने मध्यम श्रेणी के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर लाॅन्च किया है।
फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो पैनासोनिक जीडी31 में 2.8 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।
डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ फोन में फेसबुक (facebook) जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन के अतिरिक्त कुछ गेम (Game) भी प्रीलोडेड (Preloded) हैं।
जीडी31 में आप आसानी से आॅडियो और वीडियों का आनंद ले सकते हैं तथा हिंदी भाषा का भी उपयोग किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट (Card Slot) दिया गया है जिसके द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा है।
फोटोग्राफी क लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में पैनासोनिक जीडी31 की कीमत 2,190 रुपए है।
वहीं पैनासोनिक जीडी21 में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 2.4 इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है तथा एलईडी टाॅर्च लाइट दी गई है।
फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 16जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,790 रुपए है।
पैनासोनिक से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://mymobileh.blogspot.in/search?q=panasonic
Comments
Post a Comment