बीनाटोन (Binatone) इलैक्ट्राॅनिक कंपनी बाजार में कई डिवाइस जैसे ब्राॅडबैंड (Broadband) और नेटवर्किंग डिवाइस (Networking device), होम मोनिटरिंग सोल्यूशन (Home Solution), टेलीफोंस, मोनिटर, मोबाइल फोन, जीपीएस और ईबुक रीडर (e-book reader) आदि।
अब कंपनी ने भारतीय बाजार में 3जी डाटा कार्ड (3G Data Card) लाॅन्च किया है जिसमें वाईफाई हाॅट स्पाॅट (Wifi Hot Spot) की सुविधा दी गई है। इस डाटा कार्ड को यूएसबी पावर (USB Power) के द्वारा कनेक्ट कर कभी भी और कहीं भी इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है।
इस डाटा कार्ड की खास बात यह है कि इसके माध्यम से आप कहीं भी वाईफाई हाॅट स्पाॅट बना सकते हैं तथा एक साथ कई उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस डाटा कार्ड को उपयोग करने के लिए आप किसी भी कंपनी का सिम उपयोग कर सकते हैं तथा इसके लिए ट्रेवल चार्जर (travel charger), कार चार्जर (Car charger) के अतिरिक्त 5 वोल्ट तक के किसी भी यूएसबी पोर्ट (USB Port) का उपयोग किया जा सकता है।
इसमें सीपीयू के तौर पर क्वालकाॅम एमएसएम 7625 (Qualcomm msm 7625) दिया गया है तथा 3जी नेटवर्क के साथ 5.76 एमबीपीएस अपलिंक और 7.2 एमबीपीएस डाउनलिंग से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। डिवाइस में यूएसबी 2.0 इंटरफेस उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इस 3जी डाटा कार्ड में 32जीबी तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) भी उपयोग किया जा सकता है। भारतीय बाजार में बीनाटोन के इस 3जी डाटा कार्ड की कीमत 1,800 रुपए है तथा इसे किसी भी आउटलेट या आॅनलाइन साइट से खरीदा जा सकता है।
Comments
Post a Comment