स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैलकाॅन मोबाइल (Celkon Mobiles) ने अपने किटकैट (Kitkat) आधारित स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाॅन्च किए हैं। मिलेनियम (Millennium) सीरीज के इन फोंस का नाम मिलेनियम पावर क्यू3000 (Millennium power Q3000) और मिलेनियम ईलाइट क्यू470 (Millennium Elite Q470) है।
लाॅन्च के समय सैलकाॅन मोबाइल्स के चैयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर वाई गुरू का कहना है कि ‘भारतीय उपभोक्ता के मध्य स्लिम स्मार्टफोन के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप की समस्या है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मिलेनियम पावर क्यू3000 को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में शानदार बैटरी बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ 9.9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) दी गई है।’
मिलेनियम पावर क्यू3000 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो एंडराॅयड के नए वर्जन किटकैट पर आधारित इस फोन में 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोर की जा सकती है। 3जी आधरित इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है।
वहीं मिलेनियम ईलाइट क्यू470 भी एंडराॅयड आॅपरेटिंग किटकैट पर आधारित है तथा इसमें 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) है जिस पर ओजीएस (One Glass Solution) का उपयोग किया गया है।
फोन में 1जीबी रैम तथा 16जीबी रोम के अतिरिक्त 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा मौजूद है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में आॅटो फोकस और फ्लैश (flash) लाइट के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 11,999 रुपए है जिसके साथ उपभोक्ताओं को क्लासी फ्रिलप कवर मुफ्त प्राप्त होगा। दोनों ही फोन रिटेल सेंटर के अतिरिक्त आॅनलाइन साइट स्नैपडील डाॅट काॅम (Snapdeal.com) पर उपलब्ध होंगे।
सेलकॉन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://mymobileh.blogspot.in/search?q=celkon
Comments
Post a Comment