फोन में खास बात यह है कि यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है लेकिन यह जल्द ही एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Kitkat) पर अपग्रेड होगा। यानी अब उपभोक्ता कम बजट में भी एंडराॅयड किटकैट का आनंद ले सकते हैं।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 480x320 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 3.5 इंच मल्टी टच डिसप्ले (Multi touch display) दिया गया है। इसके अतिरिक्त फोन में 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर है तथा मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम उपलब्ध है।
फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर की सुविधा है। पावर बैकअप के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ मौजूद हैं।
फोन में 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त फोन में कुछ खास एप्लिकेशंस प्रीलोडेड हैं जैसे गेटइट (Getit), हंगामा (Hungama), ऑफिस सूट (Office suit), ओपेरा मिनी (Opera mini), ओएलएक्स (OLX), फ्लिपकार्ट (Flipkart) तथा वीचैट मैसेंजर (Wechat messenger)। वहीं कुछ गूगल एप जैसे प्ले स्टोर (Play store), जीमेल (Gmail), मैप (Map)और यूट्यूब (Youtube) प्रीलोडेड हैं।
मैक्स द्वारा लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन को आॅनलाइन साइट इंफीबीम (infibeam) से खरीदा जा सकता है इसके यह फोन भारत के सभी मोबाइल रिटेल स्टोर्स (Mobile retail store) पर उपलब्ध है। इससे पहले भी कंपनी बजट फोन के रूप में 64वें गणतंत्र दिवस पर 26 स्पेशल नाम से 26 स्मार्टफोन लाॅन्च कर चुकी है जिनकी शुरूआती कीमत 1,100 से लेकर 7,777 रुपए है।
मैक्स एएक्स356 जेनेक्सड्राॅयड7 की खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/maxx-mobiles-launches-smartphone-kitkat-update-rs-3696/
Comments
Post a Comment