म्यूजिक का बेहतरीन आनंद लेने के लिए एफ एंड डी (F&D) (फेंडा आॅडियो) (Fenda Audio) ने मल्टिमीडिया स्पीकर पेश किया है।
2.1 स्पीकर सिस्टम एफ203यू (F203U) का उपयोग घर में करने के अतिरिक्त बाहर भी किया जा सकता है। दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही यह स्पीकर बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में सक्षम है।
कंपनी द्वारा इस स्पीकर को उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखकर उपयुक्त कीमत पर पेश किया गया है। क्यू शेप (Q shape) में बने इस स्पीकर में ड्रेमेटिकल साउंड गियर दिया गया है तथा इसके सब-बफर 2.5 इंच की फुल रेंज ड्राइवर दिए गए हैं।
वहीं इसके सेटेलाइट स्पीकर 4.0 इंच की फुल ड्राइव के द्वारा उच्च परफोर्मेंस दे सकते हैं। इसके बैक पैनल में बेस कंट्रोल (Bass control) दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर वाॅल्यूम बटन उपलब्ध है।
इसे उपयोग करने के लिए इसे आसानी से प्लग किया जा सकता है वहीं इसमें यूएसबी और एसडी कार्ड (SD Card Support) की सुविधा दी गई है। इस स्पीकर पर एमपी3 प्लेयर (Mp3 Player), पीसी, टीवी, सीडी, डीवीडी (DVD) और अन्य डिवाइस द्वारा म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है।
एफ एंड डी के एफ203यू स्पीकर को स्ट्रोंग व लो दोनों बेस पर उपयोग कर सकते हैं। स्पीकर का वजन मात्र 3 किलो है इसलिए आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। काले रंग में उपलब्ध एफ203यू की कीमत मात्र 1,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment