चाइना की प्रमुख हेंडसेट निर्माता कंपनी जियाओमी (Xiaomi) ने कुद ही समय पहले भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन एमआई3 (Mi3) पेश किया था जिसे अब आॅफिशियली तौर पर लाॅन्च कर दिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने रेडमी नोट (Redmi Note) और रेडमी1एस (Redmi 1s) को भी लाॅन्च किया है।
रेडमी 1 एस में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 के साथ 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore) है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम है।
रेडमी 1एस में एलईडी फ्लैश के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में रेडमी 1एस की कीमत 6,999 रुपए है।
वहीं रेडमी वन नोट में 5.5 इंच का मल्टिटच डिसप्ले दिया गया है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग आधारित इस फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का 8 कोर प्रोसेसर है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए एमआई 3 में 5.0 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एमआईयूआई वर्जन 5 के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 पर आधारित है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1जीबी रैम है।
पावर बैकअप के लिए 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और जीपीआरएस मौजूद हैं। भारतीय बाजार में एमआई3 की कीमत 13,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment