यदि आप सोशल नेटवर्किंग साइट (Social networking site) उपयोग करते हैं तो आॅरकुट (Orkut) के नाम से अंजान तो बिल्कुल नहीं होगे।
यही वह साइट है जिसके भारत में आने के बाद लगभग सभी की जुबान पर एक ही बात थी ‘आॅरकुट पर हो क्या’। काॅलेज स्टूडेंट हों या फिर प्रोफेशनल सभी ने इसका उपयोग किया और यह काफी लोकप्रिय भी हुई।
किंतु अब गूगल (Google) के सबसे पुरानी सोशल नेटवर्किंग साइट आॅरकुट जल्द ही बंद होने जा रही है। गूगल ने घोषणा की है कि लोगों की यह पसंदीदा साइट 30 सितंबर 2014 को बंद हो जाएगी तथा इसकी विदाई के बारे में जानकर लोगों ने इसे फेसबुक (Facebook) व ट्विटर (Twitter) के माध्यम से श्रद्धांजली भी दी।
भारतीयों के लिए सबसे पहली सोशल नेटवर्किंग साइट आॅरकुट ही थी जो कि शुरूआत में काफी लोकप्रिय भी रही। किंतु अब यूट्यूब (Youtube), ब्लाॅगर (Blogger) और गूगल प्लस (google plus) की लोकप्रियता के आगे इसका उपयोग लगभग समाप्त ही हो गया है यही कारण रहा कि गूगल ने इसे बंद करने का ऐलान किया है।
आॅरकुट का सबसे अधिक उपयोग ब्राजील में हुआ तथा दूसरे नंबर पर भारत है। वहीं सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में फेसबुक के आने के बाद लोगों ने आॅरकुट का उपयोग कम कर दिया इसके बाद ट्विटर के आते ही आॅरकुट का उपयोग समाप्त सा ही हो गया।
फिर गूगल भी नई सोशल नेटवर्क साइट गूगल प्लस लेकर आया जो कि काफी लोकप्रिय भी है। आॅरकुट बंद होने की खबर के साथ ही अब आप आॅरकुट पर अकांउट नहीं बना सकते किंतु इसके पुराने उपभोक्ता गूगल टेकआउट (Google takeout) के माध्यम से अपना प्रोफाइल डाटा (profile data), कम्यूनिटी पोस्ट (community post) और फोटो (Photos) आदि ले सकते हैं।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/google-shut-orkut-september-30/
Comments
Post a Comment