मैं 30,000 रुपए तक के बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहता हूं। फोन में अच्छी
टच कैपेसिटी क साथ ही बेहतर कैमरा भी होना चाहिए। फोन एंडराॅयड (Android) के नवीनतम
वर्जन पर आधारित हो तथा फोन में 1जीबी रैम की भी सुविधा होनी चाहिए। मैंने
एचटीसी डिजायर 600 (Htc desire 600) का चयन किया है, यदि इसके अलावा और भी बेहतर ऑप्शन है तो
कृप्या मुझे बताएं।
रियान हम आपको आपके बजट के अनुसार एलजी गूगल नेक्सस5 (Google nexus 5) लेने की सलाह देंगे। इसमें फुल एचडी डिसप्ले है और 8.0 मैगापिक्सल कैमरा है। साथ ही इसमें नवीनतम एंडराॅयड वर्जन का उपयोग किया गया है। वहीं डिजायर 600 (Htc Desire) एक अच्छा डिवाइस है किंतु नवीनतम एंडराॅयड (किटकैट) पर आधारित नहीं है।
-रियान कासिम
रियान हम आपको आपके बजट के अनुसार एलजी गूगल नेक्सस5 (Google nexus 5) लेने की सलाह देंगे। इसमें फुल एचडी डिसप्ले है और 8.0 मैगापिक्सल कैमरा है। साथ ही इसमें नवीनतम एंडराॅयड वर्जन का उपयोग किया गया है। वहीं डिजायर 600 (Htc Desire) एक अच्छा डिवाइस है किंतु नवीनतम एंडराॅयड (किटकैट) पर आधारित नहीं है।
Comments
Post a Comment