अब आपको ट्रेवल से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अलग अलग साइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
अब केवल एक एप्लिकेशन (Application) के माध्यम से आप कभी भी और कहीं भी हवाई टिकट, होटल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेवल की प्रचलित वेबसाइट वेबगो डाॅट काॅम (Webgo.co.in) ने अब अपना वेबगो ट्रेवल एप्लिकेशन लाॅन्च किया है जो कि एंडराॅयड (Android) और आईओएस (ios) उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त (Free) उपलब्ध होगा।
इस एप्लिकेशन में आप 400,000 से भी ज्यादा लोकल व अंतर्राष्ट्रीय होटल और कम कीमत की हजारों फ्लाइट के बारे में भी पता कर सकते हैं।
इस एप्लिकेशन की खासियत है कि यह कई लोकल भाषाओं (local language) में उपलब्ध है तथा इसे उपयोग करना बेहद ही आसान है। यानि अब आप आसानी से इस एप्लिकेशन के द्वारा अपनी फ्लाइट टिकट की कीमत पता कर उसे बुक करा सकते हैं।
साथ ही अपनी पसंदीदा साइट जैसे एक्सपीडिया (xpedia), बुकिंग डाॅट काॅम (booking.com), होटल क्लब (hotel club), टाइगर (tiger) आदि को भी इस एप्लिकेशन पर सर्च कर सकते हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment